रोहनिया-राजा तालाब मे विगत कुछ दिनो पहले प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसानो के लिए पोरिसेबल कार्गो सेन्टर का लोकार्पण किया गया है परन्तु आज कई दिनो से किसान सेन्टर पर अपनी सब्जी को रखने गये पर वहॉ कोई कर्मचारी नही मिला किसान मायुस वापस चले गये ,आज जब किसान सेन्टर पर पहुच तो वहॉ एक कर्मचारी मिला जब किसान उससे अपनी बची सब्जी को रखने की बात की तो उसने मना कर दिया कि आप सब की सब्जी कम है हमारा स्टोर बडा है इस लिए हम आपके लिए कोई व्यवस्था नही कर सकते है इस पर किसान नारज होकर वही विरोध करने लगे तभी वहॉ सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता पहुच कर इस कार्य की निन्दा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने किसानो के साथ छल किया है जब लघु सीमान्त व छोटा पूंजी के किसान इस सेन्टर मे अपनी सब्जी नही रख पायेगे तो फिर क्या बडे- बडे व्यापारीयो के लिए यह सेन्टर बनाया गया है यदि एैसा है तो किसानो के साथ धोखा किया गया है तथा प्रधानमंत्री जी ने किसानो को छलने का काम किया जिसकी हम निन्दा करते है तथा मॉग करते है कि राजा तालाब स्थित पोरिसेबल कार्गो सेन्टर बडे- छोटे किसानो के लिए नियत किया जाय ,यदि एैसा नही किया जाता या लघु सीमान्त किसान को लाभ नही मिलता तो किसान हित मे जल्दी ही बडा आंदोलन किया जायेगा , किसान राजकिशोर पटेल,अशोक कुमार वर्मा ,अखिलैश कुमार ,विकास केशरी ,हरिनारायन पटेल बच्चे लाल ,विनोद कुमार ने अपनी सब्जी को वही छोड मायुस होकर वापस घर चले गये।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी