गाजीपुर- 29 तारीख को गाजीपुर में आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए उ0 प्र0 सरकार के राज्य मंत्री अनिल राजभर ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज वह जखनिया विधान सभा के ओढराई, बध्दूपुर, करिमुल्लाहपुर, महरडहुआ एवं जंगीपुर विधान सभा के भडसर, बोगना, बिजौरा विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित किया और राजभर बस्तियों में जाकर लोगों से आग्रह किया की वो जरूर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित हो। इस अवसर पर महाराजा सुहेलदेव के स्मृति में प्रधानमंत्री खुद अपने हाथों से डाक टिकट जारी करेंगे उनका मान सम्मान बढ़ाएं।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर