पटना / बिहार – प्रधानमंत्री के चंपारण आगमन व भारत बंद को लेकर नवलपुर पुलिस मुशतैद दिखी।एन एच अठाईस बी योगापट्टी नवलपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन सामान्य रूप से होती रही रोज की तरह प्रखंड क्षेत्र के दुकाने खुली रही।वहीं सुरक्षा को लेकर गाडियों का सघन जांच पुलिस द्वारा किया जाता रहा। बंद समर्थक कही नजर नहीं आये हालांकि सडक पर सवारियों का परिचालन कम दिखाई दिया।वहीं मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहनो को रोक पूलिस द्वारा गहन जांच किया जा रहा था।इस संबंध में नवलपुर थाना थानाध्यक्ष राजमणि ने संयुक्त रूप से बताया की प्रधानमंत्री व बंदी को लेकर गाडियों का सघन जांच किया जा रहा है। वहीं बंद को लेकर भी प्रशासन काफी सजग दिखे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार