सेवापुरी/वाराणसी- कपसेठी थाना क्षेत्र के बड़ागांव ब्लाक के अन्तर्गत विधायक डॉ अवधेश सिंह के अपील पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेन्द्र सिंह ने अकोड़ा सरावां मधुमक्खियां दादुपुर धवकलगंज सांईपुर बरही नेवादा निमाइच सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों से करीब35 कुंतल गेहूं का कलेक्शन किया।
वहीं चौकी प्रभारी धवकलगंज मधुकर सिंह ने भी चौकी स्तर पर अन्यपूर्णा बैंक बनाकर 3कुंतल चावल,3कुंतल आटा, दाल मसाला जैसी आवश्यक समानों का कलेक्शन कर जरूरत मंद लोगों को बांट रहे हैं।
दादुपुर बाजार में संजय गुप्ता ने लोगों के बीच आज माक्स का वितरण किया। महीन गांव के युवाओं ने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिग के बारे में बताने व आरोग्य एप डाउनलोड करने के बारे में जागरूक किया।
– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट