प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों का सर्वे कराया जाए : जिलाधिकारी

बरेली – आज सोमवार 11 जुलाई जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को बैंक से क्यू आर कोड उपलब्ध कराने में प्रगति लाई जाए। उन्होंने शहर मिशन प्रबंधक को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवालिंग फंड समूहों की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं की सिलाई, कढ़ाई तथा जरी जरदोजी आदि काम करने वाली महिलाओं को कार्य दिया जाए।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय एवं प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री वी.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर श्री कुमार धर्मेंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एम.एम. प्रसाद, परियोजना अधिकारी डूडा श्री विद्याशंकर पाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों का पूरा डेटा उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी बने आवासों को लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति गरीब है उसी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *