आजमगढ – सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ अंतर्गत चंगईपुर गांव में बुधवार को सायं लगभग 3 बजे खण्ड विकास अधिकारी दिलीप सोनकर और आरईएस जेई नागेंद्र कुमार ने गांव में पहुंच कर शिकायतकर्ता को फोन कर बुलाया। वह नही आया, उसके घर के लोग व अन्य समर्थक पहुंचे। अभी दो दर्जन लोगों के बने आवास की जांच चल ही रही थी कि विपक्षी बीडीसी सदस्य राजीव कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व त्रिवेणी कन्नौजिया उम्र 38 वर्ष और प्रधान समर्थक आपस मे भिड गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई होने लगी। ग्रामीणों ने बीच बचाव किया पर खंडविकास अधिकारी जेई एव सचिव धीरे से खिसक लिए। मार पीट की शिकायत बीडीसी द्वारा जीयनपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गयी। वही गाँव के हरिवंश सिंह ने जिलाधिकारी को एक सप्ताह पूर्व गांव में बन रहे कुल 59 प्रधानमंत्री आवास में अपात्रो के चयन और प्रधान द्वारा धन उगाही करने का आरोप लगाया था।जिसकी जांच करने के लिए जिला विकास अधिकारी डी डी शुक्ला के आदेश पर ग्राम पंचायत की जांच करने खण्ड विमास अधिकारी दिलीप सोनकर और आरईएस जेई नागेंद्र कुमार के साथ एडीओ पंचायत जे के सिंह आदि ने जब शिकायतकर्ता को फोन किया तो वह मौके पर उपस्थित नही हुए पर उनके परिवार आदि लोगो के साथ आवासों की बारीकी से पात्र अपात्रो की जांच होने लगी जिसमे जमील, गीता, श्रीपत, पबारु, शलिकुन, समशुल, इसरार, वलिजान, शिवप्रसाद, रामश्रेय आदि के बने मकान सही पाए गए और धन उगाही की बात किसी भी लाभार्थी ने नही कहा। धन उगाही होने की बात पर मंदिर में कसम खाने और एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए आसपास में भिड़ गए और जमकर हाथापाई की।जिसपर ग्रामीणों ने बीच बचाव किया।पर अधिकारी धीरे से खिसक लिए।खण्ड विकास अधिकारी दिलीप सोनकर ने कहा कि फोन पर बात से प्रतीत होता है कि दोनों में पुरानी रंजिश है जिसे लेकर शिकायत की गई।जांच रिपोर्ट परियोजना अधिकारी को सौप दी जाएगी।वैसे जो भी आवास बने है पात्र के बने है जो वर्ष 2011 की बीपीएल सूची से ही बने है और धनउगाही की शिकायत किसी ने नही की।पर जो भी दोनों पक्ष ने आसपास में मारपीट की वह ठीक नही था जिसकी पूरी जानकारी पी डी को बता दी गयी।इस दौरान मदनलाल, प्रदीप उपाध्याय,पी एन सिंह,अंगद चौहान,अमरजीत, जितेन्द्रनाथ,ज्ञानदीप आदि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़