प्रदेश स्तरीय कार्यशाला वाराणसी मे सम्मानित हुए जिले के तीन शिक्षक

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग मे जिले के तीन शिक्षकों ने प्रदेश स्तर पर फिर नाम रोशन किया है। वाराणसी में हुई मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला में इन शिक्षकों को प्रदेश सरकार के कैबिनेट व राज्यमंत्री ने सम्मानित किया। मिशन शिक्षण संवाद राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला वाराणसी में आयोजित हुई, जिसमे जिले के ब्लॉक नवाबगंज से अर्पण कुमार आर्य, ब्लॉक क्यारा से बृजेश सिह व ब्लॉक बिथरी चैनपुर से रेखा शर्मा ने प्रतिभाग किया। मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल व बीएसए वाराणसी ने तीनों शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं कैबिनेट मंत्री ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। सभी शिक्षकों को प्रेरक विकासखंड सेवापुरी का शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया। मिशन शिक्षण संवाद बरेली की टीम ने तीनों शिक्षकों बधाइयां दी। मिशन शिक्षण संवाद की सदस्या शिक्षिका प्रीति शर्मा ने बताया कि तीनों शिक्षकों ने जिले का मान बढ़ाया है। अन्य शिक्षकों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। भविष्य में भी श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को मिशन शिक्षण संवाद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *