गोरखपुर- जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने बाढ़ग्रस्त गांवों का देर रात निरीक्षण कर अफसरों को कहा कि कोई भी ग्रामीण बाढ़ में फंसने न पाए। हर हाल में उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं। जरूरत पड़े तो एनडीआरएफ की और टीमें बुलवा लें। श्री सिंह गोरखपुर आने के बाद सबसे पहले मानीराम के कुदरियां बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह,व ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,व चरगावां ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों से बांध के बारे में जानकारी ली और फिर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों से राशन के बारे में पूछा। सभी ने एक स्वर में राशन आसानी से मिल जाने की बात कही। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और एनडीआरएफ की टीम से नांवों औ अन्य जरूरी उपकरणों की भी जानकारी ली। यहां निरीक्षण करने के बाद रात 9:30 बजे माधवपुर बंधा पहुंचे और बांध की जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीणों से भी बात की। उन्होंने ग्रामीणों से यकीन दिलाया कि सरकार से उन्हें हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।