नकुड़/ सहारनपुर- भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा प्रदेश सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभावन्तित ही रहा है।
विधायक प्रदीप चोधरी ग्राम ढ्यकी में पूर्ति विभाग के सौजन्य से आयोजित राशन कार्ड वितरण एवं उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण समारोह में बोल रहे थे उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता के हित मे बताते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में भी मोदी सरकार पहले से ज्यादा बहुमत से आएगी
इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि गांव में लगभग 750 राशन कार्डों का वितरण किया गया एवं 20 उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए। इस अवसर पर प्रधान संजय कमहेड़ा एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर