प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विधायक ज्ञान तिवारी ने दी विस्तृत जानकारी

रेउसा /सीतापुर- विकासखंड रेउसा क्षेत्र में विधायक ज्ञान तिवारी ने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी , और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं, योगी सरकार प्रदेश में मिशन रोजगार शुरू करने जा रही है , इस अभियान के तहत सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है बताया जा रहा है कि रोजगार के लिए प्रदेश के इतिहास में यह एकलौता सबसे बड़ा अभियान है यूपी के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 5 दिसंबर से मिशन रोजगार अभियान की शुरुआत करने जा रही है यह बात विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा मंडल में आयोजित युवा शक्ति संवाद एवं मंडल कार्यसमिति कार्यक्रम में कही विधायक ने कहा, योगी सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से युवाओं को बिना किसी भेदभाव के बिना किसी जातिवाद एवं धर्म के भेदभाव से सरकारी नौकरियां दे रही है । पिछली सरकारों की तुलना में 2 गुना से अधिक युवाओं को कांट्रैक्ट पर भी सरकारी नौकरियां दी गई हैं निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के तहत नौकरियों के लिए इंटरव्यू रद्द कर दिया गया है, युवकों के साथ साथ युवतियों को भी सरकारी नौकरी जा रही है। विपक्षी सरकारों में नौकरी देने के नाम पर लाखों लाख रुपए की ठगी की जाती थी विधायक ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की बैंकिंग सखी के रूप में नियुक्ति की गई है मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर दिए गए हैं शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है इसके तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं।विधायक ने कहा पहले की सरकारों में विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नहीं था सभी स्कूल जर्जर थे भाजपा की सरकार में स्कूलों की बाउंड्री वाल करवाकर उनका कायाकल्प किया गया भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था को बढ़ावा दिया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के यशस्वी जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने युवाओं को भाजपा से जोड़ने को लेकर काम किया है और रणनीति तैयार करने में जुटे हैं उन्होंने युवाओं से कहा कि वह भाजपा से जुड़े और 2022 में पुनः योगी सरकार को बनाकर प्रदेश के विकास में भागीदार बने । उन्होंने कहा योगी सरकार युवाओं के हित में काम कर रही है आने वाले समय में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न विभिन्न पदों पर नौकरियां दी जाएंगी इस अवसर पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा तरुण शुक्ला व युवा मोर्चा रेउसा के मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी,वैभव सिंह, अखिलेश शर्मा, ज्ञानेश शुक्ला, दीपक मिश्रा, उमेश राजपूत, कपिल पोरवाल सूर्यवेन्द्र दीक्षित, रानू मिश्रा,कन्हैया लाल गिरि, नागेश्वर गौतम, युवा मोर्चा के सभी मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

– सीतापुर से राम किशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *