प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आप ने अलग राज्यों को बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़- प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने अपने जिला संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव एडवोकेट के नेतृत्व में एकजुट होकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन मेंं उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में विभाजित करने व अलग पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल राज्य के गठन साथ ही अवध प्रांत बुंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में पूरे प्रदेश को विभाजित करने की मांग की। जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 20 करोड़ से अधिक हो चुकी है। दुनिया भर में केवल कुछ ही देशों की आबादी उत्तर प्रदेश से अधिक है। उत्तर प्रदेश में जितनी बड़ी आबादी उतनी ही कम प्रति व्यक्ति आय है। यहां के प्राकृतिक संसाधनों का उचित वितरण नहीं हो पा रहा है। बड़ा राज्य होने से कानून व्यवस्था की भी समस्या विकराल रूप लेती जा रही है तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल हमेशा से उपेक्षित रहा है। रोजगार के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में वनस्पति काफी कम है। यहां के लोगों को मजबूरी में मजदूरी करने अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि इन मांगों के लिए आप पार्टी प्रदेश भर में अगले एक माह तक जनसमर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और उसके बाद बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमेश यादव सुमित चौहान तफसीर अलम रमेश कुमार पांडेय इसरार अहमद अनु राय आजाद राजभर शाहिद खान अतुल यादव आदि लोग मौजूद रहे हैं।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *