प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर भी चलाया जायेगा मतदाता जागरूकता अभियान

मध्यप्रदेश,आगर मालवा – संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास नरवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव-2018 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्रीय एवं राज्य शासन के विभाग, बैंक, रेल्वे, विमानपत्तन प्राधिकरण आदि अपने-अपने क्षेत्र में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। श्री नरवाल गत दिवस स्वीप पार्टनर्स के साथ विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित कर विस्तृत चर्चा कर रहे थे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक अपनी शाखाओं तथा एटीएम में मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर बनाकर प्रदर्शित करवायेंगे। रेडक्रास सोसायटी द्वारा विशेष शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने एवं नाम जुड़वाने का कार्य किया जायेगा। विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विमानपत्तनों में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रचार-प्रसार करने के लिए होर्डिग लगाये जायें। डिविजनल रेल्वे मैनेजर भोपाल, रतलाम, कोटा एवं जबलपुर द्वारा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम में मतदान करने के लिए जागरूकता की उद्घोषणा नियमित अंतराल पर करवायी जाये। ऑयल कंपनियाँ, गैस ऐजेन्सियों और पेट्रोल पंपों पर पोस्टर और बैनर लगवाये। राज्य शासन के विभिन्न विभाग भी ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट के प्रचार-प्रसार के लिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।

राजेश परमार, आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *