*सीएए भारतीयों के हित में*
*सरकार आप कारोबारियों की आभारी*
*एकजुटता सभी समस्याओं का समाधान*
वाराणसी- केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश की आज वाराणसी में भारी गहमागहमी के बीच बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने सीएए के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा कि सीएए भारतीयों के हित में है, राष्ट्र हित में ही है उन्होंने दवा कारोबारियों से जो कि पूरे प्रदेश से बैठक में आए हुए थे उनसे कहा कि आप लोग आम जन को सीएए के बारे में विस्तार से बताएं और इसके बारे में हमारे कुछ भाइयों को मन में भ्रांति है उन्हें सही जानकारी देकर उनके भ्रम को दूर करें जिस तरह से आप दवा कारोबारियों एक जन आंदोलन बनाकर चेचक को दूर भगाया एवं पोलियो और टीवी को भगाने के भागीरथ प्रयास कर रहे हैं उन्होंने अपने सारगर्मित उद्बोधन में दवा कारोबारियों से एकजुटता का आवाहन करते हुए कहा कि आप की एकजुटता आपको कठिन से कठिन चुनौतियों में परिणाम अवश्य दिलाएगी डॉ तिवारी ने फार्मासिस्ट मुद्दे पर दवा कारोबारियों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी समय किसी भी दिन माननीय मुख्यमंत्री जी से मिल सकते हैं आप अपना प्रतिवेदन ले ले. और मैं स्वयं आप लोगों के साथ चलूंगा
बैठक में प्रदेश भर से आए दवा कारोबारियों ने अपने विचार रखे एवं दवा कारोबार में आ रही परेशानियों को विस्तार से रखा एवं online दवा कारोबार के बिरुद्ध अंतिम दिन तक संघर्ष करने का निर्णय लिया
बैठक में उत्तर प्रदेश फेडरेशन संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल को संगठन विरोधी गतिविधियों में एवं दवा कमजोर दवा कारोबारियों के अखिल भारतीय संगठन में उत्तर प्रदेश संगठन को कमजोर करने वरिष्ठ पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने के कारण CDFUP संगठन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने उन्हें सदन की उचित कार्रवाई के बाद सर्वसम्मत से उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री पद से हटाने एवं निष्कासित करने की घोषणा की जिसका सदन से ध्वनि मत से तरीके से अनुमोदन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सहित सभी प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया, बैठक में श्री दिवाकर सिंह, श्री गिरिराज रस्तोगी, इब्राहिम मंसूरी, श्री सुरेश गुप्ता, श्री राजीव त्यागी, संदीप चतुर्वेदी, प्रेम अग्रवाल, प्रवीण पांडे, रंजन राय, प्रदेश पदाधिकारियों सहित वाराणसी जिले के अध्यक्ष श्री मनोज खन्ना, गजानंद यादव, सुमन सिंह, राकेश यादव, विजय अस्थाना, दिनेश यादव, दीपक गुप्ता, राजेश मल्होत्रा, धर्मेंद्र उपाध्याय, संजय गुप्ता, गोपाल पांडे, गणेश गुप्ता, अंजनी कुमार गुप्ता, नितेश मल्होत्रा, इत्यादि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए बैठक कैंटोंमेंट स्थित होटल रमाडा प्लाजा में पंडित अतुल मालवीय के मंगलाचरण तत्पश्चात दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए लोगों से अनुरोध पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे सुंदरीकरण कार्य को देखने व बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने का को कहा इस पर समूचा हाल हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजामय में हो गया इस पर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय को बताया कि हम सभी लोग बैठक में आने की पूर्व ही प्रातः माँ गंगा और बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर आए हैं बैठक में वाराणसी जनपद के वरिष्ठ दवा कारोबारियों का मुख्य अतिथि महोदय ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संदीप चतुर्वेदी ने दिया।
– महेश पांडे ,वाराणसी