आंवला, बरेली। रविवार को महतारी वंदन यात्रा का समापन कस्बे के एक बारात घर मे आयोजित कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश और देश की सरकार की उपलब्धियां बताई और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने फर्जी वोट काटे है। इस कार्यवाही से विपक्ष बौखला गया है। कहा कि विपक्ष की यह भाषा और उनका व्यवहार इस बात का संकेत है कि उनकी हार निश्चित है। मंत्री ने कहा कि महतारी वंदन यात्रा समाज मे मातृ शक्ति के सम्मान और जागरूकता का संदेश लेकर निकाली गई है। कार्यक्रम से पूर्व यात्रा आंवला मंडल के मोहल्ला नगरिया सतन, ताडगंज, गांव अख्तरनगर, भीमपुर, बहजुईया, कल्लिया, नगरिया देहजब्ती, करूआताल, राजपुर खुर्द और आसपुर पहुंची। वहां लोगों से संवाद किया गया। कार्यक्रम में अनमोल गुप्ता उर्फ काकू, रामनिवास मौर्य, संजीव सक्सेना, वेदप्रकाश यादव, मीना मौर्य, ऊषा सतीजा, हरीश चौहान, सुनील श्रीवास्तव, प्रभाकर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव