बरेली- आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अथावले प्रदेश उपाध्यक्ष नदीम इकबाल ने पंच शील नगर पीलीभीत बाय पास सतीपुर चौराहा स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के पदिनिवाण दिवस पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किया व चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन किया श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए बरेली शहर में एक बरेली मेयर डॉ उमेश गौतम से एक बड़ा अम्बेडकर पार्क एवं किसी भी पुल का अम्बेडकर साहब के नाम पर रखने की मांग की एवं पार्क का उदघाटन एवं प्रतिमा केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राम दास अथावले जी द्वारा की मांग की।
– बरेली से तकी रज़ा