प्रदीप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा, भाई ने गैंगस्टर के साथ मिलकर की थी वारदात, गिरफ्तार

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर मे हुए प्रदीप हत्याकांड का पुलिस ने 20 घंटे में ही खुलासा कर दिया। हत्या दो साल पहले लॉकडाउन मे हुई छेड़खानी की घटना के प्रतिशोध में की गई थी। जेल भेजे गए दो आरोपियों में एक सीबीगंज थाने का गैंगस्टर है। एसपी सिटी ने बिथरी पुलिस को शाबासी दी है। गुरुवार की सुबह प्रदीप का का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला था। प्रदीप की बनियान से ही उसकी गला कसकर हत्या की गई थी। परिजनों ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी थाना पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर एक युवक को हिरासत मे ले लिया। युवक के बताने पर शाही थाना क्षेत्र के गांव निवासी उसके साढू को भी गिरफ्तार किया गया। युवक ने बताया करीब दो साल पहले लॉकडाउन के समय उसकी बहन से प्रदीप ने छेड़खानी की थी। जब उसके पिता ने विरोध किया तो प्रदीप ने उनकी पिटाई लगाई थी। उन दिनों युवक पंजाब में मजदूरी कर रहा था। जब वह लौटा तब पिता ने उसे इस बारे में बताया। तभी से वह प्रदीप से बदला लेने की योजना बना रहा था। उसने साढू की मदद से हत्या को अंजाम दिया। एसपी सिटी दफ्तर में खुलासे के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *