बरेली। उच्च न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिला जज सुधीर कुमार का तबादला फतेहपुर किया गया है। वहीं उनकी जगह हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के सीनियर रजिस्टार प्रदीप कुमार सिंह को बरेली का नया जिला जज नियुक्त किया गया है। बरेली से प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय चन्द्र प्रकाश तिवारी को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण वाराणसी, मो. अशरफ अंसारी को कानपुर से यहां प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय नियुक्त किया है। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्षितिज श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट मेरठ, मऊ में एडीजे प्रीति सिंह को पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वाराणसी, एडीजे गगन कुमार भारती को एडीजे बंडा, कुमार गौरव को स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट देवरिया, एडीजे तबरेज अहमद को स्पेशल जज एंटी करप्शन नियुक्त किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव