प्रदर्शनी मे बोले एमएलसी अशोक कटारिया, पीएम की मेहनत से प्रेरणा लेने की जरूरत

बरेली। सेवा पखवाड़ा के तहत सूचना विभाग की ओर से जीआईसी ऑडिटोरियम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इंडिया-2047 और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की सफल नीतियों से विश्व के देशों में भारत का दबदबा है। प्रधानमंत्री की मेहनत और व्यक्तित्व से हम लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। देश, प्रदेश व जनपद को विकसित बनाने की दिशा में हमें कार्य करना चाहिए, ताकि प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुसार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाया जा सके। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी, युवा, किसान, महिलाएं सभी आकर विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट पर सुझाव भी दे सकते हैं। प्रदर्शनी में प्रत्येक कॉर्नर पर योजनाओं की जानकारी दी गई है। यहां आकर लोग विकसित बनने की ओर अग्रसर भारत की जीवंत तस्वीर देख सकेंगे। प्रदर्शनी में महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारी रोचक पोस्टरों के माध्यम से दी गई है। जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया ने बताया कि प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक लगी रहेगी। सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना, डॉ. विनोद पागरानी, पवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रशांत पटेल, देवेन्द्र जोशी, विष्णु शर्मा, अंकित शुक्ला, प्रभु दयाल, रेखा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *