सेवता /सीतापुर- रेउसा में आयोजित प्रथम गणेश महोत्सव में भगवान गणपति की मनमोहक झांकियों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
प्रथम गणेश चतुर्थी महोत्सव में रेउसा के पूजा पंडाल में विशाल भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रंगण में स्थापित इस पंडाल में प्रतिदिन सुबह व सायं की आरती में भक्त लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।कार्यक्रम में रात्रि कालीन कार्यक्रमों में गणेश जी की भव्य झांकियों का बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्र कुमार मिश्रा ने झांकी की आरती की। कार्यक्रम आयोजक समिति के संरक्षक पुजारी गंगा दास ने बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन में कथा वाचक पंडित यज्ञ प्रसाद द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जाता है। आयोजकों समिति प्रमुख गुरदीन गुप्ता,पूजा जजमान मोती लाल पोरवाल,अध्यक्ष धर्मेंद्र पोरवाल,उपाध्यक्ष गुंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप पोरवाल सहित अमन श्रीवास्तव,नवनीत प्रजापति,शिवम,प्रशांत,प्रियांशू श्रीवास्तव,सत्यम यज्ञसेनी,जितेंद्र वर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव, टिंकू यादव आदि सहित संदीप मिश्रा, पवन रस्तोगी,मनोज रस्तोगी,गणेश मिश्रा, विनय गुप्ता आदि कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे हैं।
-रिपोर्टर सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
प्रथम गणेश महोत्सव में मनमोहक झांकी और कथा का हुआ आयोजन
