मीरगंज, बरेली। सोमवार को बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम घोषित नही हो सका। चुनाव अधिकारी ने परिणाम घोषित करने के लिए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी। इसमे एक प्रत्याशी नही पहुंचा। इस कारण परिणाम पर निर्णय सुरक्षित कर लिया गया। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे तीन फरवरी को अध्यक्ष पद व महासचिव पद को मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद को कुंवर सेन यदुवंशी व किशन लाल सागर, महासचिव पद को रईस अहमद व देवेश शर्मा में मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी ने परिणाम घोषित नहीं किए। चर्चा है कि मतगणना में अध्यक्ष व महासचिव पद के कुछ मतपत्रों पर दो स्थानों पर स्याही लगी मिली। मतगणना के दिन चुनाव अधिकारी ऐसे मतपत्रों पर कोई निर्णय नहीं ले सके। चुनाव अधिकारी ने इस मामले में सोमवार को मीटिंग कर फैसला लेने की जानकारी वकीलों को दी थी। सोमवार को चुनाव अधिकारी धर्मवीर व सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा बुलाई मीटिंग में तीन प्रत्याशी पहुंचे। एक प्रत्याशी मीटिंग मे नहीं पहुंचे। न ही उनके प्रस्तावक पहुंचे। सभी प्रत्याशियों के मौजूद न होने पर परिणामों को घोषित नही किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मार्डन बायलॉज के प्रावधानों को ध्यान में रखकर निर्णय सुरक्षित कर लिया है। जब तक सभी प्रत्याशी एक साथ बार भवन मे चुनाव अधिकारी के समक्ष उपस्थित नही होंगे तब तक परिणाम घोषित नही किए जायेंगे।।
बरेली से कपिल यादव