बरेली। रविवार को ग्रीन पार्क गौतम बुद्ध पार्क में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव पर सुंदरकांड पाठ किया गया और हवन यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। बहुत ही हर्ष के साथ लोगों ने नाचते हुए प्रभु श्री राम के भजन गए। भगवान श्री राम का चित्र और सुंदर रंगोली बनाकर वातावरण श्री राम मय हो गया और प्रभु श्री राम का गुणगान किया। इस मौके पर अतुल खंडेलवाल , पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर ग्रीन पार्क गोल्डन के अध्यक्ष अल्केश भदोरिया, प्रकाश गुप्ता, विकल गंगवार रेनू उपाध्याय, मनोज पटेल, अशोक दुबे, अन्य महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। वही अयोध्या में श्री रामलला के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बरेली स्थित सिटी सब्जी मंडी के मोड़ पर राम भक्तों के बीच भंडारा किया। जिसमें भक्तगणों नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए भगवान श्री रामलला का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन कृतार्थ किया। भंडारा कार्यक्रम राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, मुकेश मेहंदीरत्ता, राजकुमार अग्रवाल, रामकिशोर, चंद्रप्रकाश, प्रिंस सक्सेना, जेआर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव