प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला किया दहन

बिहार: समस्तीपुर जिले के बेगूसराय भगवानपुर में कन्हैया के ऊपर जानलेवा हमले के खिलाफ,हमलावरों की गिरफ्तारी करने कन्हैया को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर, डीवाईएफआई ने आज प्रतिरोध मार्च निकालकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। स्टेशन चौक पर हमलावरों को गिरफ्तार करो,राजनीतिक साजिश रचकर हमले की कार्यवाई बंद करो, बजरंग दल, आर एस एस, की गुंडागर्दी पर रोक लगाओ, आदि नारे लगाते हुए मार्च में आक्रोष का इजहार किया। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष भोला राय ने की।सभा को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई जिला मंत्री महेश कुमार ने कहा की जनता का अपार समर्थन मिलता देख भाजपा ,आर एस एस, बजरंग दल,के लोगों द्वारा कन्हैया पर हमला किया गया है। कंस कितना भी कोशिश कर ले कन्हैया का कुछ नहीं बिगड़ सकता। साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करके ठगने का काम मोदी सरकार ने किया।नीतीश कुमार भी सुर में सुर मिला रहे हैं। इस मौके पर राम प्रवेश राय,अनिल कुमार राय, मन्टुन साहनी,सत्यनारायण सिंह, छोटे कुमार,जहांगीर आलम, अशोक पुष्पम,शिव कुमार गुप्ता, रंजन कुमार,इत्यादि ने हमले की कड़ी निंदा की।। रिपोर्ट: कैशर खान, समस्तीपुर- नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *