राजस्थान-सादड़ी| आज का युग प्रतियोगी परीक्षा का है इसके लिए सामान्य ज्ञान जरूरी है। जिसका सामान्य ज्ञान अच्छा है वह सफलता प्राप्त कर सकता है। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में क्षेत्रपाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय देसूरी के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा के पारितोषिक वितरण समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए हमें प्रति दिन समाचार पत्र सहित अन्य पत्र पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए, पुस्तकों को अपना मित्र बनाना चाहिए।इस अवसर पर प्रकाश परमार, क्षेत्रपाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मेधा राजपुरोहित,फुआ राम देवासी,मदन राठौड़ वसूरज गहलोत ने भी सामान्य ज्ञान परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तारा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मीना वतृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माही सोनी को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने क्षेत्र पाल महाविद्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र वस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व महावीर प्रसाद व मोहनलाल के निर्देशन में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी मनीषा ओझा कविता कंवर प्रकाश सिसोदिया शकुंतला जैन रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सरस्वती पालीवाल वीरम राम चौधरी सुशीला सोनी नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार पुरोषतम प्रेम सुख समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
—दिनेश लूणिया