बरेली। प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक व नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सिविल सर्विसिज, जे.ई.ई., नीट, एनडीए तथा सीडीएस के कोर्स से सम्बंधित चलाए जा रहे क्लासों मे उच्च स्तरीय प्रोफेसर तथा पीसीएस कर आ रहे नए अधिकारियों को चिन्हित कर उनके द्वारा अपने अनुभवों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामों मे सिविल व जे.ई.ई. की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कराते हुए उनको निशुल्क सिविल, जे.ई.ई तथा अन्य परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ उनको स्तरीय उचित मार्गदर्शन दिया जाए। सोमवार को प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक व नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार मे अभ्युदय योजना के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक उपाम को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत बरेली कालेज मे सिविल, एनडीए व सीडीएस तथा राजकीय इंटर कालेज में नीट और जे.ई.ई परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को निशुल्क क्लास लगाकर शिक्षित किया जा रहा है। बैठक मे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) शशि देवी शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, प्रवक्ता भौतिकी डॉ. हरमिन्दर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव