प्रतिभा सम्मान समारोह मे ऊर्जा राज्यमंत्री ने मेधावियों का किया सम्मान

बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संजय कम्युनिटी हॉल मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमे बड़ी संख्या मे मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि छात्र किसी भी देश के स्वर्णिम भविष्य का सृजनकर्ता होता है। उसे अनुशासित, जागरूक, और सजग रहने की अति आवश्यकता पड़ती है। इससे पहले मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल, डॉ महेंद्र सिंह बासु, योगेश पटेल, प्रान्त अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल, प्रो. भूपेन्द्र सिंह, अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सक्सेना, महानगर मंत्री श्रेयांश वाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राजीव यादव, विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, महानगर संगठन मंत्री अवनी यादव, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. कविता विश्नोई आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *