*अनुभव के साथ जीवन के आगे बढ़ने और सफलता पाने का रास्ता दिखाते है शिक्षक ।
बिहार/मझौलिया- आर .के इंटरनेशनल स्कूल मझौलिया में काफी हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि अनुभव के साथ जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने का रास्ता दिखाते हैं शिक्षक। टीचर ही है जो स्टूडेंट के हुनर को पहचान कर उन्हें निखारते हैं। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता उन खास रिश्तो में से एक होता है जिसे पूरी जिंदगी भुला नहीं जा सकता । बचपन से लेकर बड़े होने तक टीचर हमें कई बातों का अनुभव कराते हैं। वही हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस मौके पर नर्सरी से लेकर दशम वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मान किया एवं प्रतिभाओं को निखारने वाले गुरु को नमन किया। इस शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजित कुमार ,परमानंद कुशवाहा, हरिनंदन राम, निशु कुमार ,सरफे आलम ,अर्जुन कुमार, चाँद अहमद, राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, मनीष यादव ,महेश कुमार, शिक्षिका अनिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट