बिहार- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के सुरौली सरस्वती चौक पर कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।तत्पश्चात एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता चंदन कुमार ने किया वहीं संचालन प्रभु नारायण झा ने किया।साथ ही वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना के तहत युवा एवं युवतियों में स्कील डेवलप करने का कार्य किया जा रहा है।इस योजना के तहत प्रशिक्षित होने वाले युवा व युवतियों को रोजगार पाने का अवसर मिलता है।आज के परिवेश में कंप्यूटर के बिना कोई काम संभव नहीं है।इसलिए कंप्यूटर शिक्षा बिना कोई पूर्ण शिक्षित नहीं माना जाएगा।आज कंप्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता बढ़ गई है।देश अब हाईटेक युग में प्रवेश कर गया है।इसलिए सभी के लिए कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है।इस समारोह में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किए गए युवा एवं युवतियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।साथ ही केंद्र के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस केंद्र से मैट्रिक और इससे आगे की पढ़ाई कर चुके 15 से 25 साल के युवाओं को मुफ्त में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत कंप्यूटर ज्ञान,व्यक्तित्व विकास, व्यवहार कुशलता, साक्षात्कार का सामना करने का गुर थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल के जरिये कराये जाएंगे।मौके पर प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर,प्रभु नारायण झा,केशव बाबू,मनीष कुमार,चंदन कुमार,रंजन कुमार,शिवम कुमार,एचएन सिंह,रंजन कुमार,मनोज कुमार सिंघानिया,मोहन कुमार,कुंदन कुमार,राम सागर प्रसाद सिन्हा,आदेश मुकेश कुमार,रंजन कुमार सहित सैकड़ों युवा युवतियों उपस्थित थे।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार