बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के महिला शिकायत प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय समारोह का समापन हो गया। सोमवार को अंतिम दिन द कोविड-19 वर्ल्ड इज मोर होस्टाइल फॉर वुमेन विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रथम स्थान राघवेंद्र, द्वितीय स्थान मानसी व तृतीय स्थान प्रज्ञा ने प्राप्त किया। द्वितीय सत्र में न्यूट्रीशियन डॉक्टर मुक्ता बोहरा ने छात्र-छात्राओं को समुचित खानपान व स्वास्थ्य संबंधी जरूरी बातों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफ़ेसर केपी सिंह ने कहा कि नारी को प्रकृति ने ही धन की देवी लक्ष्मी, ज्ञान की देवी सरस्वती व शक्ति की देवी दुर्गा का रूप दिया। न्यायप्रिय होने के कारण नारी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देती। डा. अमित सिंह ने कहा कि महिलाओं के अचीवमेंट का भी ऑडिट होना चाहिए। लाइव पेंटिंग से वारणी शुक्ला व अंशिका अग्रवाल ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया। प्रो. आशा चौबे ने बताया कि महिला इमोशनली इंटेलीजेंट होती हैं, इसीलिए हर महिला स्वयं अपनी डिजास्टर मैनेजर है। कार्यक्रम में प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव, कामिनी विश्वकर्मा, डॉ़ रुचि द्ववेदी, डॉ आशुतोष प्रिय, डा. अनु महाजन, ललिता, आकांक्षा, अदिति, याशिका, अपूर्वा, सौरभ, आशुतोष, चंदन, शिवम आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय में वीरांगना रानी अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय की चित्रकला विभाग की छात्राओं ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में स्वाति, रुखसार, दिव्यांशी, सुमन, किरण, पायल, कल्पना आदि छात्राओं ने भागीदारी की।।
बरेली से कपिल यादव