प्रकाश व्यवस्था न होने से हो रही हैं दुर्घटनाएं

नागल/ सहारनपुर – ऐप्को कम्पनी द्वारा मुजफ्फरनगर से सहारनपुर वाया गागलहेड़ी को बनाए गए स्टेट हाईवे 58 पर आबादी क्षेत्रों व कस्बे में फलाईओवर ब्रिजो पर प्रकाशव्यवस्था हाईमास्ट लाईट नहीं लगाने के कारण रात के अन्धेरे मे आये दिन दुघर्टनाएं हो रही हैं।बीती रात पंजाब नैशनल बैंक के सामने शुरू हो रहे फलाईओवर ब्रिज पर अन्धेरे के कारणएक दस टायरवाला र्टृक रेलिंग तोडते हुए गुजर गया जिससे पास ही अपनी दुकान के बाहर सो रहे दुकानदार की जान बाल बाल बची,दुकानदार घसीटा सिंह ने बताया कि रात्रि में लगभग दो बजे सहारनपुर की ओर से खनन बजरी से लदे एक दस टायरा र्टृक ने अन्धेरे के कारण पुल की रेलिंग मे जोरदार टक्कर मार दी जिसकी आवाज सुनकर वह चारपाई छोड़ कर एक तरफ हट गया नहीं तो वह भी र्टृक की चपेट में आ जाता।इतना ही नहीं बस स्टैंड पर भी र्पूव मे हुई एक दुघर्टना मे हुई दर्दनाक मौत के बाद उखडी हुई रेलिगँ भी आज तक नहीं लगाई गई है उखडी हुई रेलिगँ धीरे धीरे मौके से गायब होती जा रही हैं।टोल प्लाजा र्निमाण कम्पनी ऐप्को ने इस तरह आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है और न ही आबादी वाले क्षेत्र में अथवा कस्बे में आज तक लाईट सिस्टम अभी तक आरम्भ किया है जिसके कारण फलाईओवर ब्रिज पर आये दिन दुघर्टनाऐ घटित हो रही हैं, हिन्द फार्मासिस्ट प्रशिक्षण केन्द्र के सचिव डाक्टर ईरफान, क्रृषीविशेषज्ञ डॉक्टर मेमपाल सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के पार रेलवे स्टेशन रोड पर दर्जन भर शिक्षणसँस्थान हैं इनमें लगभग तीन हजार छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं सव्रिस लेन पर भीड़ भाड एवं अवैध कब्जे के कारण सडक पार करते समय तेज गति से आ रहे वाहनों की चपेट में आने की वजहों से कयी लोग चोटिल हो गए हैं किन्तु आज तक ना तो प्रशासन ने ओर ना ही ऐप्को कम्पनी ने कोई जागरूकता अभियान अथवा सव्रिसलेन खाली कराने की कोई पहल नहीं की हैं।टोल प्लाजा र्निमाण कम्पनी ऐप्को के एम डी एन .पी.सिंह को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कयी बार अवगत करवाकर आबादी वाले क्षेत्रों मे प्रकाश व्यवस्था ,फलाईओवर ब्रिज पर हाईमास्ट लाईट चालू करवाने तथा जगह जगह उखड गई रेलिंग को लगवाए जाने की मांग की गई किन्तु ऐप्को कम्पनी ने इस तरह कोईभी ध्यान नहीं किया।आधे अधूरे सडक़ र्निमाण केबाद से ही वाहनों से टोल टैक्स वसूलने मे मशगुल हैं।कस्बे में बनी सव्रिस लेन पर भी अवैध कब्जेधारी काबिज हैं, कम्पनी ने इन्हें हटवाने की भी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया है जिसके कारण अब तक दर्जन भर लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।टोल प्लाजा र्निमाण कम्पनी ऐप्को की इस हठधर्मिता के विरुद्ध स्थानीय लोगों मे गहरा रोष पनपता जा रहा है जो कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता हैं।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *