भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आईजीआरएस के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिया कि पोर्टल को नियमित रूप खोले साथ डिफाल्टर सन्दर्भ के प्रकरणों को गम्भीरता से ले। डिफाल्टर के प्रकरणो का निस्तारण न करने वाले सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण करा दे अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि डिफाल्टर सन्दर्भ कोई न रहे और कोई सन्दर्भ अन्मार्क न रहे। यह भी निर्देश दिया कि अधिकारी शिकायतो के जॉच के समय शिकायत कर्ता को अवश्य सुने तथा उनसे यह जानकारी प्राप्त किया जाय कि उनके शिकायत का समाधान हुआ कि नही। अन्मार्क श्रेणी वाले 11 जनपद स्तरीय अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि एक दो के भीतर शिकायतों का निस्तारण करा दे, जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कोचिंग सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि जिन कोचिंग संचालको का पंजीयन न हो तो उनके कोचिंग संस्थान को दो दिन के भीतर जॉचकर बन्द करा दे, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जन शिकायतो को समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है। इस लिए अधिकारी/कर्मचारी द्वारा इस कार्य में शिथिलता/लापरवाही/उदाशिनता न बरते अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सतीश सिंह, एस0डी0एम0औराई केशवनाथ गुप्ता, एस0डी0एम0 ज्ञानपुर आशीष कुमार, अपर एस0डी0एम0 अमृता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्वत, जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक आर0एन0सिंह, ई0डिस्ट्रीक मैनेजर आशुतोष कुमार श्रीवास्वत, लिपिक आशीष कुमार श्रीवास्तव, एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।