रूड़की/कलियर। कलियर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार वाहिद उर्फ भूरा प्रधान के पक्ष में पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद (रावण) ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने केतली के निशान पर वोट की अपील की ओर कलियर शरीफ साबिर पाक दरगाह में चादर पोशी कर देश में अमन अमान की दुआ मांगी।
शनिवार देर शाम रोड शो के दौरान आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनका मकसद केवल प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देना है नफरत की राजनीति उन्हें पसंद नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू है और सदैव दलितों और पिछड़ों का शोषण करने का काम इन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि दलित और मुस्लिम एकजुट होकर आगे बढ़े तो एक बड़ी ताकत के रूप में उभर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूरा प्रधान एक सरल व्यवहार वाले व्यक्ति हैं इसके साथ ही वह जो कहते हैं उसे करते भी हैं। प्रत्याशी भूरा प्रधान ने कहा कि वह चंद्रशेखर आजाद द्वारा चलाए जा रहे मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे और दलितों एवं पिछड़ों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि उनके हाथों को और मजबूत बनाने के लिए 14 फरवरी को चुनाव चिन्ह केतली पर वोट करके उन्हें विजय हासिल करवाएं। चंद्रशेखर आजाद एवं भूरा प्रधान ने कलियर साबिर पाक दरगाह में चादर पोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी।
– रूड़की से इरफान अहमद