Breaking News

पौधरोपण अभियान की तैयारीयों मे लापरवाही पर बीएसए समेत तीन का वेतन रोका

बरेली। सोमवार को विकास भवन मे डीएम रविंद्र कुमार ने पौधरोपण अभियान की समीक्षा की। पौधरोपण के लक्ष्य के मुताबिक स्थल चयन की जानकारी की। पौध की मांग और उठान के बारे में जरूरी निर्देश दिए। पौधरोपण की तैयारियों में लापरवाही करने में क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) का वेतन रोक दिया। 20 जुलाई को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरे प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। बरेली मे भी विभागों की पौधरोपण का लक्ष्य दे दिया गया है। डीएम ने 20 जुलाई को हर घंटे पर पौधरोपण की सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में देने के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिए। पौधों की जियो टैगिंग भी उसी दिन करनी होगी। डीएम ने हरीतिमा अमृत वन ऐप अपडेट करने को कहा। ‘एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का बैनर का उपयोग करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 4.50 लाख किसानों से 1-10 पौधे लगवाने का लक्ष्य दिया। आंगनबाड़ी केंद्र और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों मे सहजन के पौधे लगाने के निर्देश दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *