बरेली। जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनने का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया। राजकीय इंटर कालेज मे चुनाव ड्यूटी में तैनात किए कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। पहले दिन शनिवार को 1098 चुनाव कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का इस्तेमाल किया। ट्रेनिंग के दूसरे दिन भी पोस्टल बैलेट से मतदान का सिलसिला जारी रहा। रविवार को 1223 चुनाव कर्मियों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दो दिन की ट्रेनिंग के दौरान 2321 चुनाव कर्मी मतदान कर चुके हैं। प्रशासन ने चुनाव में लगे कर्मचारी और अधिकारियों को 9 फरवरी तक जीआईसी में पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी है। रविवार को राजकीय इंटर कालेज में चुनाव कर्मियों की ट्रेनिंग का दूसरा दिन था। चुनाव कर्मियों को स्मार्ट क्लास के सेटअप से प्रोजेक्टर के जरिए मतदान की बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा है। प्रोजेक्टर पर वीडियो के माध्यम से ईवीएम और वीवी पैट की बारीकियां बताईं गईं। ट्रेनिंग दो शिफ्ट में हो रही है। ट्रेनिंग के बाद पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा चुनाव कर्मियों को दी गई है। सभी नौ विधानसभा के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए गए। रविवार को 1223 चुनाव कर्मियों ने अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया। कर्मचारियों ने फार्म भरकर पोस्टल बैलेट हासिल किया। पोस्टल बैलेट पर मुहर लगाने के बाद लिहाफे में बंद कर मतपेटी में डाल दिया गया। शनिवार को 1098 कर्मचारियों ने मतदान किया। 1223 चुनाव कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से रविवार को मतदान किया। दो दिन में 2321 चुनाव कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके है। 9 फरवरी तक करीब 18 हजार मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग दो शिफ्ट में दी जा रही है। सोमवार को पोस्टल बैलेट से मतदान का ग्राफ और बढेगा।।
बरेली से कपिल यादव