बरेली। भारत विकास परिषद की शाखा पांचाल नगरी ने बाल विकास कार्यक्रम के तहत अल्मा मेटर स्कूल मे विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के जूनियर वर्ग के कक्षा 3 से 5 तक के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे तृप्त दत्ता ने प्रथम, आराध्या ने द्वितीय, अभिश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अमूल्या व दीप्ति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय नेगी ने किया। जिसमे विपिन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, पंकज सिंह और कमल पंत उपस्थिति रहे। भारत विकास परिषद रूहेलखण्ड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जॉली, प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने शाखा को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय कि शिक्षिका दीपिका सेली और इशिता भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव