सीबीगंज, बरेली। जनपद की थाना सीबीगंज क्षेत्र मे स्मैक तस्करी की मुखबिरी के शक मे फल विक्रेता भूरे की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई थी थी। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। उधर दोनों हत्यारोपी घर से फरार हैं। दोनों पर स्मैक तस्करी समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गांव तिलियापुर निवासी अजीम ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता भूरे (58) को गुरुवार शाम 5 बजे के करीब उसके गांव के ही एक इमरान और वसीम घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद तिलियापुर और परधौली गांव के बीच ले जा कर उनकी बेरहमी से पिटाई की। उन्हें दोनों मरणासन्न हालात में प्लॉट में फेंककर फरार हो गए। रात करीब 8 बजे खुशबुद्दीन का फोन आया कि उसके पिता तिलियापुर और परधौली के बीच प्रधान के प्लॉट पर मरणासन्न हालत में पड़े हैं। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचा। आरोप है कि इमरान और वसीम ने स्मैक तस्करी की पुलिस मुखबिरी के शक में उसके पिता की हत्या की है। उधर मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी शुरू मे एनसीआर तक दर्ज करने से बचते रहे। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस कोई ठोस कदम नही उठा रही है। जबकि इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब गैर इरादन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव