हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे पोषाहार वितरण कर रही एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका से दबंगों ने मारपीट की। इसमें सहायिका गंभीर रुप से हालत हो गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री तीन लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव बमनपुरी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रतिभा देवी ने दिए प्रार्थना पत्र मे बताया कि वह गांव खाईखेड़ा मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर तैनात है। वही के प्राइमरी स्कूल मे सेंटर चलती हैं। वहां शनिवार को अपने सेंटर पर राशन का वितरण कर रही थी।तभी गांव की एक महिला अपने पति व एक अन्य व्यक्ति के साथ केंद्र पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। कार्यकत्री ने गाली गाली का विरोध किया तो वे रजिस्टर छीनकर फाड़ने का प्रयास करने लगे। बाद मे उन तीनों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा और बचाने आयी सहायिका की भी पिटाई कर दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया मारपीट में सहायिका को गंभीर चोटे आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने तीन लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव