बिजनौर/शेरकोट – शासन के आदेश पर नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मराज के नेतृत्व में नगर में चलाए गए। अभियान के तहत दुकानदारों से पॉलिथीन जप्त की गई थी इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने पॉलिथीन के उपयोग से हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए दुकानदारों आम लोगों से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर में पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतया बंद रहेगा और जो दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग करते पकड़ा जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार दंडित जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाएगी परंतु आज इधर देखो नालियों में प्लास्टिक पॉलिथीन प्लास्टिक के गिलास जगह जगह पर दिखाई देते हैं हर रोज बाजार से घर तक पहुंचने वाली पॉलीथिन का तीन चौथाई हिस्सा कूड़े में पहुंच जाता है सड़कों के किनारे पड़े कूड़े के ढेरों में बड़ा हिस्सा पॉलीथिन प्लास्टिक के गिलास आदि का होता है जिस कारण नालियां हर रोज भरी दिखाई देती है इतना ही नहीं नगर के कुछ दुकानदार प्लास्टिक पॉलिथीन तो हटा लिया प्लास्टिक के गिलास प्लास्टिक की अन्य सामग्री खुलेआम बेच रहे हैं उनका कहना है कि यह अभियान दो-चार दिन चलकर ही ठंडा हो जाएगा। नगर की अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश वैदिक ग्रेट सोशल सोसाइटी भारत आदि समाज सेवी संस्थाओं का समाचार पत्र के माध्यम से कहना है कि इन प्लास्टिक से बने सामानों को शीघ्र बंद किया जाए।
– रिपोर्ट डी के शर्मा, विकार अंजुम