बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर नगर पंचायत का छापेमारी अभियान चलाया। गुरुवार को नगर पंचायत की टीम ने दुकानों मे छापेमारी की। जिन दुकानदारों के पास पॉलीथिन की सामग्री पाई गई। उनसे जब्त करके पचास रुपए हर्जाना बसूला। जेई और कर्मचारियों ने बाजार मे घूमकर सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि पॉलीथिन की कोई भी चीज उपयोग न करे और न बेचे। आगे फिर कभी बेचते हुए पाए गए तो इससे बड़ा हर्जाना बसूला जाएगा। ईओ शिवलाल राम ने कस्बे के नागरिकों से अपील की है कि आम रास्ते पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा न करें और न ही पालीथीन का प्रयोग करें। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव