बरेली। पॉपिंस प्ले किंडर गार्डन एवं डे केयर स्कूल की ओर से छोटे-छोटे बच्चों के लिए एक ट्रिप का आयोजन किया गया। इस ट्रिप को बस द्वारा स्कूल के डायरेक्टर धनंजय सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इसमें बच्चों ने खूब इंजॉय किया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सोनम सक्सेना ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को पीलीभीत बाईपास स्थित फन सिटी ले जाया गया जहां पर बच्चों ने झूलो का आनंद लिया और खूब मस्ती करी।ट्रिप का मकसद बच्चों का सर्वांगीण विकास था।भविष्य में स्कूल की ओर से ऐसे ट्रिप का आयोजन होता रहेगा। इस ट्रिप को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका कसक शर्मा आस्था सक्सेना एवं श्रीमती रूपा का विशेष सहयोग रहा।