मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव में19दिन पहले जबलपुर जिले के बरगी निवासी अरुण तिवारी का शव पत्थरों से कुचला व बिना कपड़ों के मिला था शव के पास ही उसके दोस्त राजेश ठाकुर के कुछ दस्तावेज मिले थे शव को देखते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी मृतक के परिजनों ने भी पुलिस को बताया था कि उनका बेटा उसके दोस्त राजेश ठाकुर के साथ जबलपुर राजा लोधी के पास पैसे लेने की बात कहकर घर से निकला था इसके बाद उसका शव मिला मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें उसने हत्या की वजह पैसों का लेनदेन और शराबखोरी बताया है तेन्दूखेड़ा एसडीओपी केसी पाली ने बताया कि आरोपित राजेश हत्या करने के बाद मौके से भाग गया था जिसे पकड़ने के लिए एसपी के द्वारा टीम बनाई गई थी जिसका प्रभारी तेन्दूखेड़ा टीआई आसाराम अहिरवार को बनाया गया था श्री एसडीओपी केसी पाली ने बताया कि आरोपित और मृतक पांच जुलाई को घर से साथ निकले थे।इसके बाद दोनों जबलपुर के एक वियरबार पहुंचे जहां पर दोनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद दोनों 27 मील पहुंचे जहां एक दावे पर उन्होंने खाना खाया।यही पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसकी पुष्टि दाबा संचालक द्वारा की गई है इसके बाद दोनों सहजपुर पहुंचे जहां राजेश ने अरुण को पीछे से मुक्का मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया इसके बाद अरुण के सिर पर पत्थर फटकार उसकी हत्या कर दी और कपड़ें तालाब में फेंक दिए।
साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया :-
जिस अवस्था में अरुण का शव मिला था और पास ही राजेश ठाकुर के कुछ दस्तावेज मिले थे जिससे यह तो तय हो गया कि हत्या राजेश ने ही की है लेकिन वह फरार हो गया था लगातार पतासाजी करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था इसके बाद टीआई ने आरोपित का वह नंबर साइबर सेल में दिया जो पहले उसके पास था हालांकि आरोपित ने यह सिम तोड़कर फेंक दी थी और दूसरी सिम का उपयोग करने लगा था लेकिन मोबाइल के ईएमआई कोड से आरोपित की लोकेशन पहले शहपुरा पाटन के आसपास मिली फिर उसके बाद पुलिस को हांडी़काट घाटी सुआतला जिला नरसिंहपुर के पास से मय बाइक के साथ गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
-विशाल रजक,मध्यप्रदेश