पैसों का लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़े, दो के सिर फूटे

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बरखन मे रविवार को पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों मे विवाद बढ़ गया देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले मे पुलिस को तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस ने किसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की है। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। रविवार की रात शकील और फहीम पक्ष आमने सामने आ गये। बरखन गांव में हुए विवाद के बाद मामला बढ़ा तो दोनो पक्ष के परिवार के लोग भी सामने आ गये। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। कई लोग खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। फहीम ने आरोप लगाया कि शकील ने उससे 50 हजार रुपये की मांगे थे। जो उसे दिये थे। अब वही पैसे मांग रहा हूं तो फहीम मुकर रहा है। वह पैसे देने से इंकार कर रहा है। रुपये की मांग कई दिनों से कर रहा था लेकिन वह ध्यान नही दे रहा था। अब उसे पैसे की सख्त जरूरत है। वही दिये गये रुपये वह लेने फहीम के पास गया तो विवाद हो गया। उसके परिवार के लोग आ गये और हमलाकर दिया। दूसरी तरफ फहीम ने कहा कि शकील के कोई पैसे मेरे ऊपर आ ही नही रहे है। वह जबरन 50 हजार रुपये उससे वसूलना चाहता है। इसके लिए वह रुपये उधार देने की बात भी कहता है लेकिन जब पैसे लिये नहीं तो कहां से दे दूं। वह अपने लोगों के साथ जबरन पैसे लेने आया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। उनके पक्ष के लोगों ने सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इससे सिर फट गया है। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरखन गांव मे अक्सर झगड़े होते रहते हैं, जिससे ग्रामीण बहुत ही परेशान है। मामले की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनो ओर से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *