पैसे नही देने पर कैंटीन संचालक को पीटने वाले तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा, तीनो सिपाही निलंबित

बरेली। जनपद मे पुलिस की हरकतें एक बार फिर सवालियों घेरे मे हैं। दरअसल तीन सिपाहियों ने वर्दी का धौंस जमाते हुए कथिक तौर पर रुपये नही देने पर एक कैंटीन संचालक की जमकर धुनाई कर दी। शनिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि तीनों सिपाही पर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार शहर के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गणेशनगर निवासी अमित सक्सेना सुभाषनगर चुंगी पर देसी शराब की दुकान पर कैंटीन चलाते है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च की रात वह कैंटीन पर बैठे थे। तभी पुलिस लाइन मे तैनात सिपाही रामू सिंह, महेंद्र सिंह और तनू अपने एक अन्य साथी को लेकर उनके पास आए। ये लोग उनसे रुपये मांगने लगे। कैंटीन संचालक के अनुसार सिपाही रामू सिंह पर उसके 1850 रुपये बकाया थे। उसने रामू सिंह से उन रुपयों का हिसाब मांग लिया तो चारों लोग बाहर चले गए। पांच मिनट बाद तीनों सिपाही और उनके साथी दोबारा आए और चाकू, बेल्ट और डंडे से हमलाकर कैंटीन का सारा सामान फेंक दिया। हमले मे कैंटीन संचालक अमित घायल हो गए। बता दें कि तीनों सिपाही पहले भी शराब पीकर झगड़ा करने को बदनाम रहे है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। तीनों की तैनाती पुलिस लाइन मे है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *