आजमगढ- नगर पंचायत अजमतगढ़ में शौचालयों के निर्माण ना करने पर 248 लोगों पर एक सप्ताह में शौचालयों का निर्माण नहीं करने पर सरकारी धन हड़पने को लेकर जीयनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। शौचालय निर्माण ना होने पर लोगों को पूर्व में नोटिस देकर सूचित किया गया था कि अपना शौचालय बनवा लें पर किसी ने शौचालय नहीं बनवाया अब खुले में शौच करने पर 500 रुपया जुमार्ना लगेगा। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 708 शौचालयों का निर्माण किया जाना था। जिसके लिए प्रथम और द्वितीय किस्त 8000 रूपय सभी ने प्राप्त कर लिए। जिसमें से 460 शौचालयो का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है पर 248 शौचालयों के निर्माण अभी तक नहीं हुआ। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है और सुबह और शाम की रात्रि में पांच टीमें बनाकर नगर पंचायत क्षेत्र में सीटी बजाई जा रही है और पूरे नगर क्षेत्र को शौच मुक्त करने की कवायद की जा रही है। तो वही दूसरी तरफ लाउडस्पीकरो से यह प्रसारित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच ना करें एवं जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए है अब यदि खुले में शौच करते पाया जाए तो ऐसे लोगों पर 500 रुपया का जुमार्ना नगर पंचायत की तरफ से लगाया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी परमानंद सिंह ने कहा कि नगर को ओडीएफ मुक्त बनाने के लिए तेजी से शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है और 248 लोगों ने पैसा लेने के बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं कर रहे हैं। नगर पंचायत के आदेश से इन लोगों में हड़कंप मच गया है पर शौचालयों का निर्माण नहीं कर रहे हैं और सरकारी धन लेकर बैठे हुए हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़