बरेली। कुछ लोगों ने एक कंपनी खोलकर सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। उन्हें आश्वासन दिया गया उनका रूपया दोगुना कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ जब लोगों को पता चला वह ठगी के शिकार हो गए है। निवेशकों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कंपनी के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खा मे केपीएस फाईनेसियल सर्विस निधि लि. के नाम पर कंपनी ने करीब 100 से ज्यादा लोगों को चूना लगा दिया। निवेशकों ने बताया कि कंपनी का संचालक संजीव मौर्य है। कोरल मौर्य, प्रीति मौर्य और कमल मौर्य भी कंपनी से जुड़े हुए है। आरोप है कि पांच साल में पैसा डबल कर देने का लालच देकर 20 से 21 करोड़ रुपये का निवेश करा लिया। महिला निवेशक ने बताया कि कंपनी से बार बार रुपये मांगने पर धमकी और गालियां मिलती हैं। करीब दो साल हो गए, लेकिन रुपये नही दे रही। बताया कि कंपनी दो बार चेक भी दे चुकी है लेकिन वह बाउंस हो गए। गुरुवार को सभी निवेशक एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कंपनी की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव