पैर फिसलने से गिरकर अधेड़ की मौत

बरुआसागर(झांसी)थाना क्षेत्र के एक गांव किनारे अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से वहां हड़कम्प मच गया।सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।म्रतक की शिनाख्त करते हुए पुलिस द्वारा म्रतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुरा के निकट एक अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया।मोके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजीव कुमार वैश्य सहित उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने मौके पर जानकारी की,तो तमाम कोशिश के बाद म्रतक की पहचान सुरेश गौड़ पुत्र रामअवतार गौड़, ग्राम महुआरी थाना- हाटा जिला कुशीनगर उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई।बताया कि म्रतक ट्रक चालक के साथ सहकर्मी के रूप में कार्य करता था एंव वह नशे का आदी था।पुलिस ने जानकारी में बताया कि नशे की हालत में होने के कारण पैर फिसलने की बजह से गिरकर मौत हो सकती है।वहीँ पुलिस की माने तो म्रतक के शरीर पर कोई घाव नही दिखाई पड़ते।लेकिन सही तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेंगे।हालांकि पुलिस भी स्वयं तस्दीक करने में लगी हुई है।म्रतक के परिजनों को भी घटना से अवगत कराते हुए सूचित किया गया।जो भी है सारे तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेंगे।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *