पैट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर काग्रेसी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

शाहजहाँपुर- पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर विरोध जताया जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट में सरकार के विरोध में नारेबाजी की। महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम को चूड़ियां भेजकर विरोध किया। इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन दिया गया।इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से हर जरूरी सामान के भाव पर प्रभाव पड़ा है। आरोप लगाया गया कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार नहीं बनी इसीलिए केन्द्र सरकार जनता को सजा दे रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से केन्द्र में मोदी सरकार आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। बीते चार सालों में पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी है। उन्होंड कहा, केन्द्र की भाजपा सरकार पेट्रोलियम कम्पनियां से मिलकर देश की जनता को लूटने की खुली छूट दे दी है कांग्रेस इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरह के विरोध प्रदर्शन बराबर जारी रहेंगें। श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती मांग के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। हालांकि यूपीए सरकार में साल 2013-14 में यह 107 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। फिर भी उस स्तर पर दाम नहीं बढ़ाये गयें। तो वहीं भाजपा सरकार में अंतर राष्ट्रीय दामों उतना इजाफा भी नहीं हो रहा और दाम लगातार बढ़ते जा रहें हैं।प्रदर्शन करने वालो में तसनीम अली जगदीश कुशवाह अनूप वर्मा सावित्री शर्मा रवि कैथवार रवि शुक्ला अभिषेक राठौर समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *