*सिरौली में शुक्रवार को शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए किया फ्लैग मार्च
बरेली- जनपद बरेली तहसील आंवला के थाना सिरौली में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए समस्त धर्मगुरुओं को लिया विस्वास में एसडीएम आंवला एन राम, सीओं चमन सिंह चावड़ा व थाना प्रभारी अश्वनी कुमार की मौजूदगी में सभी धर्मगुरुओं के साथ सम्पन्न हुई बैठक,आपको बता दें कि पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहें हैं जिनमें दंगे फसाद भी देखने को मिल रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शुक्रवार को बरेली में प्रदर्शन किया जाना था जिसको स्थगित कर रविवार की परमिशन दे दी गई है ऐसे में दंगा फसाद का डर लगा हुआ है शुक्रवार को सभी मुस्लिम इबादत के लिए मस्जिद में इकट्ठा होते हैं डर है कि कोई सिरौली का माहौल ख़राब ना कर दे एस डी एम एन राम ने सिरौली व आंवला क्षेत्र की तारीफ करते हुए कहा कि आंवला क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार का प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता बहुत अच्छा व्यवहार है आप लोगों का और कल भी इसी प्रकार का माहौल रहेगा साथ ही सिरौली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कल मस्जिद से धरना प्रदर्शन या प्रदर्शन करने वाली मांग सामने ना आए तथा धर्मगुरुओं मुतावल्लीयो से गुजारिश की अपनी युवा पीढ़ी को एक अच्छा संदेश दें यह मामला अपने प्रदेश का नहीं है फिर भी उनके खिलाफ जो नियम अनुसार कार्रवाई होना चाहिए वो हुई शांति के साथ नमाज़ अदा करें एक दुसरे से प्रेम से रहें सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि कोई भी किसी प्रकार की खुराफात करते नजर आता है तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी तथा सोशल साईड पर पुलिस प्रशासन सख्त नजर बनाए हुए है आम जनता से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें बैठक संपन्न होने के बाद एसडीएम एन राम सीओ चमन सिंह चावड़ा व थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ शुक्रवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने व शांति से नमाज अदा करने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर थाना सिरौली से कुम्हारों वाली गली, मेन मार्केट, पंजाब नेशनल बैंक होते हुए वापस थाना चौराहे तक फ्लैग मार्च किया।