*महनागन्नी पैक्स से जयनारायण प्रसाद ,बरवा सेमरा पैक्स से समीम तबरेज उर्फ लाल ,रमपुरवा महनवा पैक्स से युजुल किशोर पांडेय उर्फ लाल टून पांडेय तथा रतनमाला पैक्स से अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह जीते ।
बिहार/मझौलिया – मझौलिया प्रखंड के रमपुरवा महनवा पैक्स अध्यक्ष पद पर युगुल किशोर पांडेय उर्फ लाल टून पांडेय ने अपने प्रतिदवंदी को 201 मतो से पराजित किया । महनागनी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष जय नरायन प्रसाद ने एक बार फिर से परचम लहराते हुए जीत हासिल किया है । इधर बरवा सेमरा घाट पैक्स से समीम तबरेज उर्फ लाल ने अपने निकटतम प्रतिदवंदी शेख इमामुद्दीन को लगातार दूसरी बार पराजित कर अध्यक्ष का ताज पहना है । वही रतनमाला पैक्स से युवा प्रत्याशी प्रदीप सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है । जीते हुए सभी अध्यक्षो ने अपने जीत का सेहरा मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को दिया । तथा किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट