पैक्स के द्वारा कालाबजारी के लिये ट्रेक्टर पर लदा 22 बोरा गेंहू को ग्रामीणों ने पकड़कर किया प्रदर्शन

बिहार /मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 18 में ग्रामीणों के द्वारा पैक्स के द्वारा कालाबजारी के लिये ट्रेक्टर पर लदा 22 बोरा गेंहू को पकड़कर जमकर प्रदर्शन किया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष शमीम अख्तर द्वारा सरकार द्वारा दी गई इस कोरोना महामारी में गरीबों का आनाज का वितरण नही किया जाता है एंव खाद्यन्न को धड़ल्ले से कालाबजारी किया जा रहा है।ग्रामीण ट्रेक्टर पर लदा राशन को घेर कर अड़े हुये है एंव पैक्स अध्यक्ष पर कानूनी कार्यवाही करते हुये उनसे जनवितरण का लाइसेंस को रद करने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें है,इधर इस सम्बंध में मुखिया साजदा तबस्सुम से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पास उपभोताओं की लगातार शिकायत आ रही थी कि पैक्स अध्यक्ष शमीम के द्वारा राशन का कलाबाजरी कर रहें हैं एंव उनको राशन नही दें रहें हैं।अजीज हो कर ग्रामीण पैक्स द्वारा की जा रही गेंहू जो ट्रेक्टर पर लाद कर कलाबाजरी कि जा रही थी उसे पकड़ा है।उन्होंने बताया कि वे भी वरीय पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर जनवितरण दुकान का लाइसेंस रद्द करने की बात कहेगी।यह कलाबाजरी द्वारा पकड़ी गई ट्रेक्टर जिसपर राशन लदा है वह गढ़वा बाजार के प्रमोद साह की है,ग्रामीण व्यपारी प्रमोद साह को भी अपने कब्जे में लेकर इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की है।इस कलाबाजरी हेतु ट्रेक्टर पर लाद कर जा रही ट्रेक्टर को घेर ग्रामीणों के प्रदर्शन करने वालों में मुखिया पति अलीअशगर,अब्दुल अदूद, महम्मद जफर एकबाल, जावेद अख्तर, नूर अहमद,ताबुल हशन, तारिक अनवर, खुशनेहाल,हैदर अली आदि शामिल रहें।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *