शाहजहांपुर-शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई । परिजनों ने चार लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिशे दे रही है ।
पुलिस सूत्रो ने बताया की, थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा खास निवासी हेमन्त उर्फ़ छोटेलाल (30) पुत्र नरेश चन्द्र का शव ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह गांव से आधा किलोमीटर दूर उसके खेत में लग वेल के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका देखा । शव की लटके होने की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तथा शव को पेड़ से उतरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं, परिजनों ने पास के गांव के तीन व्यक्तियो तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगते हुए तहरीर दी है।
बताया जा रहा है की, पिछले महीने की 24 तारीख को किसी व्यक्ति ने आईजी को फोन पर बैंक लुटने की इत्तला दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ जलालाबाद के सामने मामल झूठा निकला था । जांच के दौरान पास के गांव अमरेडी निवासी बसन्त का नाम सामने आने पर पुलिस ने बसन्त से पूछताछ की थी ।वहीं, घटना के बाद से उक्त फोन नम्बर भी स्विच ऑफ हो गया । बसन्त ने किसी तरह उक्त फोन नम्बर हासिल कर लिया फोन करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क करने की कोशिश करने लगा । शनिवार को अचानक फोन खुलने पर बसन्त की उक्त नम्बर पर हेमन्त से बात हुई । रविवार को बसन्त, उसके लड़के व एक अन्य व्यक्ति उसके घर जा पहुंचे और हेमन्त पर झूठा फोन करने का आरोप लगाते हो अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। आरोप है की, बसन्त और उसके साथ आये लोगो के डर के कारण ही हेमन्त रात में घर नही लौटा और सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला ।
थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के भाई ने बसन्त, उसके दो लड़को तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है । पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिशे दे रही है।
– शाहजहांपुर अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
पेड़ से लटका मिला युवक का शव: चार पर केस दर्ज
